Site icon Film Feed

7 नवंबर को खुलने जा रहा ASK Automotive IPO निवेशक से पहले जाने ये जानकारी ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत प्राइस बैंड 268-282 रुपये

ASK Automotive IPO GMP Today- अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे इनवेस्ट करने का सोच रहे। तो यह जानकारी आप के कम की है। कल बाजार के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 7 नवंबर को ASK Automotive अपना आईपीओ (IPO) निवेशकों के दाव लगाने के लिए खोलने जा रही है। कंपनी का आईपीओ आज यानी 6 नवंबर को एंकर निवेशकों के लिए खोल दिया गया था। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 282 प्रति शेयर के हिसाब से 88,71,416 इक्विटी शेयरों की बिक्री कर के 250 करोड़ रुपये जुटाए है। कंपनी के आईपीओ में निवेशक 9 नवंबर तक दाव लगा सकते है।

Join Telegram Group

Ask Automotive आइपीओ डिटेल्स (IPO Details)

Ask Automotive का आईपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 नवंबर तक ओपन रहेगा। कंपनी ने अपने 2 रुपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 268-282 रुपये तय किया है। कंपनी ने अपने लॉट में 53 शेयर रखे है। जिस के लिए निवेशकों कंपनी के 1 लॉट में दाव लगाने के लिए 14,946 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी का इस इनीशियल पब्लिक ऑफर से 834 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। इश्यू का 50 फीसदि हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 35 फीसदि हिस्सा रिटेल इनवेस्टर के लिए आरक्षित है। शेष 15 फीसदि हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स  (NII) के लिए रिजर्व है।

ASK Automotive आईपीओ लिस्टिंग (IPO Listing) Details

आप को बता दे की Ask Automotive का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है। कंपनी 834 करोड़ रुपये के 2,95,71,390 इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) के माध्यम से करेगी। इस इश्यू में प्रमोटर्स कुलदीप सिंह राठी और विजय रथी अपने शेयरों की बिक्री करेगे। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होने के कारण आईपीओ से जुटाया गया फंड शेयरधारकों के पास जायेगा। आईपीओ शेयर का अलॉटमेंट 15 नवंबर को होगा। आईपीओ शेयर निवेशकों के डिमेट अकाउंट में 17 नवंबर को क्रेडिट कर दिये जायेगे। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) में 20 नवंबर 2023 को होगी।

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड एएसके ऑटोमोटिव आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

ASK Automotive जीएमपी (GMP)

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी का शेयर अन-लिस्टेड मार्केट में अच्छी इस स्थिति में दिख रहा है। ASK Automotive का शेयर ग्रे मार्केट में 36 रुपये के प्रीमियम से ट्रेड कर रहा है। अगर लिस्टिंग तक इतना ही प्रीमियम में शेयर बना रहता है। तो कंपनी की लिस्टिंग डे में निवेशकों को 12.77 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े- खुल गया Protean Egov Technologies IPO ग्रे मार्केट से मिल रहे ये चौकने वाले संकेत

क्या करती है कंपनी कम

कंपनी टूव्हीलर्स के लिए ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) की देश की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चर्स में एक है। कंपनी इन- हाउस डिजाइनिंग, विकास और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के साथ सुरक्षा प्रणालियों और गंभीर इंजीनियरिंग समाधान की आपूर्ति करने का भी कार्य करती है।

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।

Exit mobile version