30 अक्टूबर को खुलने जा रहा Cello World IPO निवेश से पहले जाने ये जानकारी ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Cello World IPO GMP Today- हाउसहोल्ड प्रोडक्ट और स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World Limited) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के सब्सक्राइब के लिए 30 अक्टूबर 2023 को ओपन करने वाली है। कंपनी ने आईपीओ से पहले 39 एंकर निवेशकों को 648 रूपये प्रति शेयर के भाव से कुल 86.5 लाख इक्विटी शेयर बेच के 567 करोड़ रूपये जुटा लिए हैं। सेलो वर्ल्ड के आईपीओ में निवेशक 1 नवंबर तक दाव लगा सकते हैं।

Join Telegram Group

सेलो वर्ल्ड IPO Details

सेलो वर्ल्ड का आइपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 30-1 नवंबर तक के लिए खुला हैं। कंपनी ने अपने 5 रूपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 617-648 रूपये तय किया है। कंपनी के लॉट साइज के बात करे तो उस में कंपनी ने 23 शेयर रखे है। जिस के लिए निवेशकों को 14,904 रूपये का निवेश करना होगा। सेलो वर्ल्ड ने एम्प्लॉय डिस्काउंट 61 रूपये रखा है। कंपनी का इस इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के माध्यम से 1900 करोड़ रूपये जुटाने का प्लान है। कंपनी इस आईपीओ में 29,320,987 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बिक्री होगी। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू हैं। प्रदीप घीसूलाल राठौड़, गौरव प्रदीप राठौड़, संगीता प्रदीप राठौड़, पंकज घीसूलाल राठौड़, बबीता पंकज राठौड़ और रुचि गौरव राठौड़ (OFS) के माध्यम से शेयरों की बिक्री करेंगे।

सेलो वर्ल्ड आईपीओ लिस्टिंग डिटेल्स (Cello World IPO Listing Details)

सेलो वर्ल्ड आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हैं। कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट 6 नवंबर को होना है। आइपीओ पात्र निवेशकों के डिमेट अकाउंट में 8 नवंबर को क्रेडिट होगे। सेलो वर्ल्ड की लिस्टिंग बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) में 9 नवंबर को होगी।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड , जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड सेलो वर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़े- हिमाचल सरकार से 1097 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिलते बुलेट ट्रेन की तरह भागा शेयर

सेलो वर्ल्ड जीएमपी (GMP)

शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार सेलो वर्ल्ड के शेयर को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारों ने बताया है कि कंपनी का शेयर 90 रूपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम से ट्रेड कर रहा है। अगर लिस्टिंग तक इतना ही प्रीमियम बना रहता है। तो कंपनी की लिस्टिंग घरेलू बाजार में 738 रूपये में हो सकती है।

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।

Leave a comment