Rajgor Castor Derivative Limited IPO GMP Today- अगर आप भी आईपीओ से कमाई करने के बारे में सोच रहे। तो ये जानकारी आप के काम आ सकती है। कल 17 अक्टूबर 2023 को कैस्ट्रोल ऑयल केक, हाई प्रोटीन ऑयल आदि की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स लिमिटेड (Rajgor Castor Derivative Limited) अपना आईपीओ (IPO) निवेशकों के खोलने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 13.56 करोड़ रूपये जुटा लिए हैं।
RCDL आइपीओ डिटेल्स
राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स का आइपीओ निवेशकों के लिए 17-20 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। कंपनी ने अपने 10 रूपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 47-50 रूपये तय किया हैं। राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स (RGDL) ने अपने आईपीओ लॉट में 3000 शेयर रखे है। जिस के लिए निवेशकों को आईपीओ में दाव लगाने के लिए 1,50,000 रूपये का निवेश करना पड़ेगा। कंपनी का इस इश्यू से 47.81 करोड़ रूपये जुटाने का प्लान है। कंपनी इस इश्यू में 44.48 करोड़ रूपये के 88.95 लाख फ्रेस इक्विटी शेयर और 3.33 करोड़ रूपये के 6.66 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर ऑफर सेल (OFS) के जरिए होगी।
राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स आईपीओ लिस्टिंग डिटेल्स
कंपनी के इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा (QIB), 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्सा (NII) के लिए आरक्षित है। निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को होगा। कंपनी असफल निवेशकों की रिफंड प्रक्रिया 27 अक्टूबर को शुरू करेगी। 30 अक्टूबर के निवेशकों के डिमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होगे। 31 अक्टूबर को राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स की लिस्टिंग NSE (एनएसई), SME (एसएमई) में होनी हैं।
यह भी पढ़े- खुल गया ब्यूटी कंपनी का आइपीओ प्राइस बैंड 86 रूपये जाने दूसरी डिटेल्स
राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स जीएमपी (Rajgor Castor Derivatives GMP)
शेयर बाजार के एक्सपर्ट की जानकारी के हिसाब से राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स के शेयर को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। कंपनी का शेयर आज ग्रे मार्केट में 10 रूपये के प्रीमियम से ट्रेड कर रहा है। लिस्टिंग तक इतना ही प्रीमियम रहता है तो लिस्टिंग में निवेशकों को 20 प्रतिशत मुनाफे की उम्मीद है।
यह भी पढ़े- इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ला रहा आईपीओ
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।
1 thought on “IPO News: 17 अक्टूबर को खुलने जा रहा कैस्टर ऑयल कंपनी का आइपीओ प्राइस बैंड 47-50 जाने जीएमपी का हाल”