IPO News- 18 अक्टूबर को खुलने जा रहा 545 करोड़ रूपये का आईपीओ ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल प्राइस बैंड 480-505 रूपये

Irm Energy IPO GMP Today- अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे निवेश कर के कमाई करने के बारे में सोच रहे तो ये जानकारी आप के काफी काम आ सकता है। कल यही 18 अक्टूबर को गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी आईआरएम एनर्जी लिमिटेड (IRM Energy Limited) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन करने जा रही है। आप को बता दे की कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ आज यानी 17 अक्टूबर को खुल दिया गया है। आईआरएम एनर्जी के आइपीओ में निवेशक 20 अक्टूबर तक दाव लगा सकते हैं।

Join Telegram Group

आईआरएम एनर्जी आईपीओ डिटेल्स (IRM Energy IPO Details)

आईआरएम एनर्जी का आइपीओ निवेशकों के लिए 18-20 अक्टूबर तक ओपन है। कंपनी ने अपने 10 रूपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 480-505 रूपये तय किया है। आईआरएम एनर्जी के लॉट साइज 29 शेयरों का है। जिसके के लिए खुदरा निवेशकों को 14,645 रूपये का निवेश करना होगा। खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट में दाव लगा सकता है। कंपनी इस इनीशियल पब्लिक ऑफर से 545.40 करोड़ रूपये जुटाने का प्लान है। आईआरएम एनर्जी का आइपीओ के तहत शेयर बाजार में 1.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर उतरने की योजना है। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नही होगी।

आईआरएम एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग डिटेल्स (IRM Energy IPO Listing Details)

आईआरएम एनर्जी आईपीओ से जुटाए फंड में से 307.26 करोड़ रूपये का इस्तेमाल तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुचिरापल्ली में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क डेवलपमेंट में खर्च करने की योजना है। 135 करोड़ रूपये फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में और शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा। आइपीओ सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को किया जाएगा। सफल निवेशकों के पत्र 30 अक्टूबर को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होगे। आईआरएम एनर्जी की लिस्टिंग बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) में 31 अक्टूबर को होनी है।

यह भी पढ़े- आज 17 अक्टूबर को खुल गया कैस्टर ऑयल कंपनी का आइपीओ जाने क्या है ग्रे मार्केट का हाल

आईआरएम एनर्जी जीएमपी (GMP) और अन्य डिटेल्स

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड आईआरएम एनर्जी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। आईआरएम एनर्जी आईपीओ का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स  (QIB) 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसद हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हैं। आप को बता दे शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक कंपनी के शेयर को ग्रे मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। जानकारों के अनुसार आईआरएम एनर्जी का शेयर ग्रे मार्केट में 80 रूपये के प्रीमियम में ट्रेड कर रहा है। अगर लिस्टिंग डेट तक कंपनी का शेयर का प्रीमियम इतना ही रहता है तो लिस्टिंग में निवेशकों को 16 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े- खुल गया ब्यूटी कंपनी का आइपीओ प्राइस बैंड 86 रूपये जाने दूसरी डिटेल्स

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।

 

Leave a comment