IPO News – जल्द आईपीओ (IPO) लाने वाली है इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी साल्यूशन प्रोवाइडर आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering Limited) अपना आईपीओ (IPO)। आपको बता दे कि कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए भी काम करती है। हाल ही में कंपनी ने को SEBI आइपीओ से 740 करोड़ रूपये जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा किया है।
कंपनी द्वारा SEBI को जमा ड्राफ्ट पेपर डिटल्स
आजाद इंजीनियरिंग द्वार SEBI को जमा ड्राफ्ट पेपर के अनुसार कंपनी अपने 740 करोड़ रूपये के इश्यू में 240 करोड़ रूपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और 500 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए के लिए SEBI को ड्राफ्ट पेपर दायर किया है। ओएफएस के जरिए कंपनी के प्रमोटर पीरामल स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट ऑपर्च्युनिटीज फंड 280 करोड़ रूपये के इक्विटी शेयर, राकेश चोपदार 170 करोड़ रूपये के इक्विटी शेयरों और डीएमआई फाइनेंस 50 करोड़ रूपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। आजाद इंजीनियरिंग जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में लगाएगी।
एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आनंद राठी एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
आजाद इंजीनियरिंग क्या करती हैं
आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड डिफेंस, एयरोस्पेस, क्लीन एनर्जी और गैस-तेल के लिए इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती हैं।
आजाद इंजीनियरिंग 2020-2023 का रेवेन्यू
आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का वित्तीय वर्ष 2020 का रेवेन्यू 124 करोड़ रूपये का था इस वित्तीय वर्ष कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 29.81 करोड़ का रहा था। आजाद इंजीनियरिंग का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2023 में बढ़कर 2,516 करोड़ रूपये हो गया। वही कंपनी के अन्य इनकम की बात करे तो 98 करोड़ रूपये रही। आजाद इंजीनियरिंग का इस वित्तीय वर्ष प्रॉफिट बिफोर टैक्स भी बढ़कर 131.94 करोड़ रूपये का हो गया।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।
1 thought on “IPO News : SEBI को जमा किया ड्राफ्ट रिपोर्ट लाने जा रही 740 करोड़ रूपये का आइपीओ इंजीनियरिंग सेक्टर की ये कंपनी”