Site icon Film Feed

Kalyani Cast Tech IPO खुलते ही निवेशकों टूट पढ़ें कुछ ही घंटों में 5 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब ग्रे मार्केट से मिल रहे ऐसे संकेत

Kalyani Cast Tech IPO GMP Today- देश की मशहूर कार्गो कंटेनर निर्माता कंपनी कल्याणी कास्ट टेक का आईपीओ आज 8 नवंबर को निवेशकों के लिए खोल दिया गया है। आईपीओ खुलने के कुछ घंटे में ही निवेशकों द्वारा इस के आईपीओ को 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर दिया गया। कल्याणी कास्ट टेक के आईपीओ को सब से ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कोटे से मिला है। रिटेल इनवेस्टर्स ने सब से ज्यादा 6.99  गुना इस के बाद 3.50 गुना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटे से और 3.44 नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कोटे से सब्सक्राइब किया गया। कल्याणी कास्ट टेक का आईपीओ पहले दिन 4:35 मिनट तक ओवरऑल 5.23 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Join Telegram Group

कल्याणी कास्ट टेक आईपीओ डिटेल्स (Kalyani Cast Tech IPO GMP Details)

कल्याणी कास्ट टेक का आईपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 8-10 नवंबर तक के लिए ओपन है। कंपनी ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइव बैंड 137-139 रुपये तय किया है। कंपनी के लॉट में 1000 शेयर है। जिस के लिए निवेशक को 1,39,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी का इस SME इनीशियल पब्लिक ऑफर से 30.11 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। कंपनी ने मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग (Gretex Share Broking) के लिए 3,62,000 शेयर रिजर्व रखे है।

कल्याणी कास्ट टेक आईपीओ लिस्टिंग डिटेल्स (Kalyani Cast Tech IPO Listing Details)

कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी 7 नवंबर को 4 एंकर निवेशकों को 139 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 5.40 लाख इक्विटी शेयरो की बिक्री कर के 7,44,12,000 जुटाए है। कल्याणी कास्ट टेक का यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ में 30.11 करोड़ रुपये के 21.66 लाख इक्विटी शेयरो की बिक्री करेगी। कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 16 नवंबर को करेगी। 20 नवंबर को निवेशकों के डिमेट अकाउंट में आईपीओ शेयर क्रेडिट कर दिये जायेगे। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई (BSE), एसएमई (SME) में 21 नवंबर को होनी है।

यह भी पढ़े- कल 7 नवंबर को खुल गया ASK Automotive का IPO ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

कल्याणी कास्ट टेक जीएमपी (Kalyani Cast Tech GMP)

जानकारो की माने तो ग्रे मार्केट में कल्याणी कास्ट टेक का शेयर 50 रुपये ग्रे मार्केट प्रीमियम से ट्रेड कर रहा है। लिस्टिंग तक अगर इतने ही प्रीमियम में कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड करता है। तो कंपनी के शेयर की एंट्री शेयर बाजार में 189 रुपये में हो सकती है। यानी लिस्टिंग डे में निवेशकों को 35.97 प्रतिशत तक का फायदा हो सकता है।

क्या है कंपनी का काम

कल्याणी कास्ट टेक विभिन्न प्रकार के कार्गो कंटेनर बनाने का कम करती है। कंपनी के मुख्य ग्राहकों में खनन उद्योग, बिजली उद्योग, भारतीय रेलवे, सीमेंट उद्योग, और रसायन और उर्वरक संयंत्र उद्योगों की कंपनियां शामिल है।

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।

 

Exit mobile version