Multibagger Stock- अगर आप भी शेयर बाजार से पैसे कमाने में दिलचस्पी रखते हैं। तो ये जानकारी आप के काम आ सकती हैं। हाल में रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) को हिमाचल प्रदेश सरकार से एक बड़ा काम मिला हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार से काम मिलने के बाद शेयर बाजार में निवेशकों द्वार रेल विकास निगम के शेयर को खरीदने की होड़ लग गई। जिस के चलते बाजार के आखरी करोबारी दिन शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को कंपनी का शेयर एनएसई (NSE) में 2.02 प्रतिशत की उछाल के साथ 169.45 रूपये में क्लोज हुआ।
आरवीएनएल (RVNL) को क्या मिला है काम
रेल विकास निगम ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वार कंपनी को 1,097.68 करोड़ रूपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में कंपनी को 24 महीने की अवधि में हिमाचल प्रदेश के साउथ जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट करने का कम मिला है।
आप को बता दे कि इस से पहले रेल विकास निगम को सेंट्रल रेल से भी 311 करोड़ रूपये का कम मिला है। जिसमे कंपनी को 18 महीने की अवधि में 4 टनल के कंस्ट्रक्शन का काम मिला हैं।
शेयर बाजार में कंपनी का 3 साल का प्रदर्शन
रेल विकास निगम को मिल रहे लगातार ऑडर कि वजह से कंपनी के शेयर में पिछले कुछ दिनो में कंपनी के शेयर में काफी तेजी दर्ज की गई है। अगर कंपनी के शेयर के 1 महीने के हाल की बात करे तो कंपनी का शेयर 32.64 प्रतिशत तक चढ़ा है। रेल विकास निगम ने अपने निवेशकों को 3 साल की अवधि 771.21प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वही कंपनी के शेयर में पिछले 1 साल में 414.26 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई हैं। इस बीच कंपनी का 52 वीक हाई 199.25 और 52 वीक लो 29.5 रूपये रहा।
यह भी पढ़े- इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ला रहा आईपीओ
रेल विकास निगम के बारे मे
देश के पूर्व स्वर्गी प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने 15 अगस्त 2002 को लाल किले से अपने भाषण में रेल विकास निगम की घोषणा की और 26 दिसंबर 2023 को अटल जी ने (एनआरवीई)औपचारिक रूप से लॉन्च लिया गया था। वही बात करे कंपनी के वित्तीय वर्ष 2020-21 टर्नओवर वह 15403 करोड़ रूपये का था वही इस का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 940.57 करोड़ रूपये का रहा। अगले वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 19381 रूपये का हो गया इस वर्ष कंपनी का लाभ आफ्टर टैक्स 1087 करोड़ रूपये हो गया।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।
6 thoughts on “Multibagger Stock: हिमाचल सरकार से 1097 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिलते बुलेट ट्रेन की तरह भागा शेयर”