On Door Concepts IPO GMP Today- शेयर बाजार से पैसे कमाने वाले निवेशकों के लिए खुश खबरी है। शेयर बाजार के पहले कारोबारी दिन कल यानी 23 अक्टूबर को ऑन डोर कॉन्सेप्ट लिमिटेड (On Door Concepts Limited) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के लिए खोने जा रही है। कंपनी अपनी ई-कॉमर्स वेब साइट के माध्यम से अपने ग्राहकों को किराना और घरेलू उत्पाद की सर्विस देने का काम करती है।
ऑन डोर कॉन्सेप्ट आईपीओ डिटेल्स (On Door Concepts IPO Details)
ऑन डोर कॉन्सेप्ट का आइपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 23-27 अक्टूबर के लिए खुला है। यह एक फिक्स्ड प्राइस आईपीओ है। कंपनी ने अपने 10 रूपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 208 रूपये तय किया है। कंपनी ने अपने आईपीओ लॉट में 600 शेयर रखे हैं। जिस के लिए निवेशकों को ऑन डोर कॉन्सेप्ट के आईपीओ में दाव लगाने के लिए 1,24,800 रूपये का निवेश करना होगा। कंपनी का इस इनीशियल पब्लिक ऑफर से 31.18 करोड़ रूपये जुटाने का प्लान है। कंपनी आईपीओ में 31.18 करोड़ रूपये के 14,98,800 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने वाली है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू आईपीओ है इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कोई बिक्री नही होगी।
ऑन डोर कॉन्सेप्ट आईपीओ लिस्टिंग डिटेल्स (On Door Concepts IPO Listing Details)
ऑन डोर कॉन्सेप्ट ने मार्केट मेकर Bhh Securities के लिए 86,400 शेयर और इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर के लिए आरक्षित हैं। फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड ऑन डोर कॉन्सेप्ट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। आइपीओ सफलता के बाद कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 1 नवंबर को होगा। सफल निवेशकों के डिमेट अकाउंट में आईपीओ शेयर 3 नवंबर को क्रेडिट होने है। ऑन डोर कॉन्सेप्ट की लिस्टिंग बीएसई (BSE) एनएसई (NSE) में 6 नवंबर को होनी है।
यह भी पढ़े- हिमाचल सरकार से 1097 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिलते बुलेट ट्रेन की तरह भागा शेयर
ऑन डोर कॉन्सेप्ट जीएमपी (On Door Concepts GMP)
शेयर बाजार के जनकारो की के मुताबिक कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में जहां 18 अक्टूबर को 25 रूपये में ट्रेड कर रहा था। वही ऑन डोर कॉन्सेप्ट का शेयर ग्रे मार्केट में 20 अक्टूबर को 5 रूपये बढ़कर 30 रूपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम से ट्रेड कर रहा है। कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल वेब साइट अपग्रेडसन और शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य को पूरा करने में करेगी।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।