Protean eGov Technologies IPO GMP Today- अगर आप भी आईपीओ से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे। तो आप के लिये जानकारी काम की साबित हो सकती है। कल 6 नवंबर को Protean eGov Technologies जिसे पहले NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जात था। वो अपना आईपीओ (IPO) कल निवेशकों के लिए खोलने वाली है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले 18 एंकर निवेशकों से 143.53 करोड़ रुपये जुटाए है। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 792 प्रति शेयर के हिसाब से 18,12,300 इक्विटी शेयर आवंटित किए है।
Protean eGov Technologies सरकार के साथ मिल कर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाती है और सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलप करती है। कंपनी भारत सरकार के अब तक 7 मंत्रालयों में 19 प्रोजेक्ट डेवलप और इंप्लीमेंट कर चुकी है।
Protean eGov Technologies आईपीओ डिटेल्स
Protean eGov Technologies का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर तक ओपन है। कंपनी ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 752-792 तय किया है। कंपनी ने अपने लॉट में 18 शेयर रखे है। जिस में दाव लगाने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,256 रुपये का निवेश करना होगा। खुदरा निवेशकअधिकतम 14 लॉट में दाव लगा सकते है। Protean eGov Technologies ने अपने कर्मचारियों के लिए 75 प्रति शेयर का डिस्काउंट रखा है। कंपनी का इस आईपीओ से 490.33 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। आप को बता दे यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। जिसके तहत 61.91 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। इस इश्यू में HDFC बैंक, यूनियन बैंक, 360 वन स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज, एनएसई इन्वेस्टमेट्स, एक्सिस बैंक, और डॉयचे बैंक इस इश्यू के तहत अपने शेयरों की बिक्री करेगी। यह पूरी तरह से OFS इश्यू है। इसलिए जुटाये गये फंड का पैसा शेयर बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगा।
Protean eGov Technologies लिस्टिंग और रिजर्व हिस्से की डेटिल्स
Protean eGov Technologies आईपीओ का 50 फीसदि हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और 35 फीसदि हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए शेष बचा 15 फीसदि हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित रहेगा। इस ऑफर में कंपनी ने कर्मचारियों के लिए 1.5 लाख इक्विटी शेयर 75 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट पर रिजर्व रखे है। आईपीओ शेयर का अलॉटमेंट 13 नवंबर को किया जायेगा। आईपीओ में सफल निवेशकों के डिमेट अकाउंट में शेयर 16 नवंबर को क्रेडिट कर दिये जायेगे। Protean eGov Technologies की लिस्टिंग बीएसई (BSE) में 17 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़े- खुल गया है ESAF Small Finace बैंक का आईपीओ ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Protean eGov Technologies जीएमपी (GMP)
शेयर बाजार के जानकारो के मुतबित ग्रे मार्केट में Protean eGov Technologies का शेयर शानदार स्थिति में दिख रखा है। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 111 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा हैं। जो की दर्शाता है की कंपनी की लिस्टिंग में डे में निवेशकों को 14.02 प्रतिशत तक का फायदा हो सकता है। यानी की कंपनी के शेयर की एंट्री बीएसई में 903 रुपये में हो सकती है।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।
1 thought on “6 नवंबर को Protean eGov Technologies IPO ओपन करने जा रही ग्रे मार्केट से मिल रहे ये चौकने वाले संकेत प्राइस बैंड 752-792 रुपये”