Tata Technologies IPO GMP Today- शेयर बाजार से अगर आप भी पैसे कमाने के बारे में सोच रहे। तो यह जानकारी आप के लिये बहुत काम की हो सकती है। 20 साल के बाद टाटा ग्रुप कल 22 नवंबर को अपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) कंपनी का आईपीओ (IPO) निवेशकों के लिए ओपन करने जा रही है। टाटा ग्रुप ने 20 साल पहले अपने कंपनी (TCS) का आईपीओ खोला था। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 24 नवंबर तक ओपन रहेगा।
कंपनी ने आज 67 एंकर निवेशकों से 791.05 करोड़ रुपये जुटा लिए है। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 15,821,071 शेयरों की बिक्री की।
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (IPO) डिटेल्स
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22-24 नवंबर तक निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी नेअपने 2 रुपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 475-500 रुपये तक किया है। कंपनी ने अपने लॉट में 30 इक्विटी शेयर रखे है। निवेशकों को 1 लॉट में दाव लगाने के लिए 15,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी का इस इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। टाटा टेक्नोलॉजीज का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है। कंपनी इस आईपीओ में 60,850,278 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के माध्यम से करने वाली है।
टाटा आईपीओ लिस्टिंग (Listing) डिटेल्स
टाटा टेक्नोलॉजीज के इश्यू का 50 फीसदि हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में लिये, 35 फीसदि हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 15 फीसदि हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हैं। आईपीओ सफलता के बाद 30 नवंबर को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। आईपीओ में सफल निवेशकों के इक्विटी शेयर 4 दिसंबर को क्रेडिट होगे। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई (BSE) एनएसई (NSE) में 5 नवंबर को होनी है।
टाटा टेक्नोलॉजीज जीएमपी (GMP)
शेयर बाजार के जानकारो के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। कंपनी का शेयर आज मंगलवार ग्रे मार्केट में 350 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। जो की कंपनी के ऊपरी प्राइव बैंड का 70 फीसदि है।
टाटा टेक्नोलॉजीज के बारे में
टाटा टेक्नोलॉजीज ने 1994 में अपना कारोबार की शुरुआत की थी। टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है। टाटा टेक्नोलॉजीज की 74 फीसदि हिस्सा टाटा मोटर्स के पास है। टाटा टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी है। यह ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर्स (OEM) और उनके टियर 1 सप्लायर्स को तकनीकी और डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी में सितंबर 2023 तक 12,451 कर्मचारी थे।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल एक जानकारी के आधार से लिखा गया है। हमारा उद्देश्य है केवल जानकारी देना है। हम किसी भी शेयर,म्यूच्यूअल फंड इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देते है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन हैं निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरुर ले।