WOMANCART Limited IPO GMP Today- 16 अक्टूबर 2023 को महिला और पुरुष दोनों के लिए ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडस्ट्स पेशकश करने वाली रिटेलर कंपनी WOMANCART Limited अपना आईपीओ (IPO) निवेशकों के लिए खोलने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के तहत 5600 शेयर मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स (Nikunj Stock Brokers) के लिए रिजर्व रखे हैं।
WomanCart IPO डिटेल्स
WomanCart लिमिटेड इस इश्यू के तहत 9.56 करोड़ रूपये के 11.12 लाख फ्रेस इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नही होगी। यह इश्यू पूरी तरह से फिक्स प्राइस है कंपनी ने अपने 10 रूपये फेस वैल्यू शेयर का प्राइस बैंड 86 रूपये प्रति शेयर तय किया हैं। WomanCart ने आईपीओ लॉट में 1600 शेयर रखे हैं। जिस के लिए निवेशकों को 1,37,600 रूपये का निवेश करना होगा। कंपनी का आइपीओ निवेशकों के लिए 16-18 अक्टूबर तक ओपन रखेगा।
WomanCart IPO Listing, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) डिटेल्स
इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिऐ आरक्षित रहेगा। कंपनी के आईपीओ शेयर का अलॉटमेंट 23 अक्टूबर को होगा। सफल निवेशकों के डिमेट अकाउंट में आईपीओ शेयर 26 अक्टूबर को क्रेडिट होगे। कंपनी की लिस्टिंग 27 अक्टूबर को एनएसई (NSE) एसएमई (SME) में होगी। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल इश्यू से जुड़े खर्चों, ऐप डेवलपमेंट कॉस्ट, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों, ब्रांडिंग और मार्केटिंग कॉस्ट और इश्यू कॉस्ट के लिए किया जाएगा। वही अगर कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करे तो कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 10 रूपये के प्रीमियम में ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़े- हिमाचल सरकार से 1097 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिलते बुलेट ट्रेन की तरह भागा शेयर
WomanCart Limeted के बारे में
WomanCart Limited की शुरुवात साल 2018 में हुई थी। कंपनी का मुख्य काम ई- कॉमर्स के माध्यम से ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बेचना है। लेकिन इसका रिटेल आउटलेट नई दिल्ली के शालीमार बाग में भी हैं। वही अगर कंपनी के रिवेन्यू की बात करे तो एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 के बीच WomanCart का रेवेन्यू 8.75 करोड़ रूपये का था और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 47.01 लाख रूपये का रहा था।
यह भी पढ़े- इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ला रहा आईपीओ
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम किसी भी शेयर इत्यादि में निवेश करने की सलाह नही देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर सलाह जरूर लें।
1 thought on “ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी WOMANCART Limited IPO 16 अक्टूबर को खुलेगा जाने GMP और इश्यू से जुड़ी दूसरी डिटेल्स”